PM Kisan Samman Nidhi: लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को मिल सकता है बड़ा तोहफा! PM किसान योजना की राशि में होगी इतनी बढ़ोतरी
PM Kisan Samman Nidhi: लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार किसानों को तोहफा दे सकती है।
जिसमें सरकार PM किसान सम्मान योजना के तहत सालाना तीन किस्तों में दिए जाने वाले ₹6000 को बढ़ाकर ₹8000 कर सकती है।
जानकारी के अनुसार सरकार इस पर विचार कर रही है। एक फरवरी 2024 को मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करेगी।
माना जा रहा है कि पीएम किसान के तहत किसानों को दी जाने वाली रकम में बढ़ोतरी का फैसला इसी दौरान किया जा सकता है।
अगर इस फैसले पर मंजूरी मिल जाती है, तो लोगों के अनुसार इस योजना पर सरकार पर अतिरिक्त 200 अरब रुपये का खर्च बढ़ा जाएगा।
पहले ही चालू वित्तीय वर्ष में मार्च 2024 तक कार्यक्रम के लिए बजट में 600 अरब रुपये से अलग होगा।
बता दें केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से 24 फरवरी 2019 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
सरकार द्वारा 4-4 महीनों के अंतराल में 3 किस्तों में किसानों को ये राशि दी जाती है।
अब तक इस योजना की 14 किस्तें किसानों के खाते में आ चुकी हैं और जल्द ही 15वीं किस्त भी जारी होने वाली है।