PM Kisan Yojana: किसान भाई ध्यान दे! फटाफट निपटा ले ये 2 जरूरी काम, वरना नहीं उठा पाएंगे अगली किस्त का लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये करते भेजी जाती है. फिलहाल किसानों के खाते में 13 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार है.
नहीं किया ये काम तो अगली किस्त से रह सकते हैं वंचित
पहले के मुकाबले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नियमों में काफी बदलाव आ चुका है. इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर राशन कार्ड अपडेट अनिवार्य होना जरूरी है. इसके अलावा अगली किस्तों के लिए सरकार ने ई-केवाईसी की प्रकिया भी अनिवार्य कर दिया है.
इसके लिए भी आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर जाने के बाद आपको 'ई-केवाईसी' का ऑप्शन मिलेगा. फिर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है और सर्च पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करते हुए 'ओटीपी सबमिट' पर क्लिक कर देना है. फिर आपकी ई-केवाईसी हो जाएगी. किसान नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक केवाईसी करवा सकते हैं.
खाते में आएगी 13वीं किस्त या नहीं ऐसे करें चेक
अगर आप जानना चाहते हैं कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त आपको मिलेगी कि नहीं तो सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको 'बेनिफिशियरी स्टेटस' वाला ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. फिर आपको स्क्रीन पर नजर आ रहे कैप्चा कोड को भी यहां दर्ज करना होगा.
फिर सबमिट पर क्लिक करना है. अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस नजर आ जाएगा. स्टेटस के सामने आते ही ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे लिखे मैसेज को देखें. अगर इन तीनों के आगे 'यस' लिखा है, तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है. जबकि, अगर इन तीनों के आगे या इनमें से किसी एक के भी आगे 'नो' लिखा है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं.