nigamratejob-logo

PM Kisan Yojana: अगर e-KYC नहीं करवाई है तो अब किसानों की अटक सकती है 14वीं किश्त,जानिए कैसे करें

अगर किसान भाइयों ने अभी तक  e-KYC नहीं करवाई है तो फटाफट करवा लें,नहीं तो
 | 
JJBGAU DGFIUA FDGA DFABDFB ADJFBSLDFUIS BFGBSDJKB DJBDFB ADFBA DFB ADFBADFBADF

PM Kisan Yojana: अगर किसान भाइयों ने अभी तक  e-KYC नहीं करवाई है तो फटाफट करवा लें,नहीं तो आपकी सरकार की तरफ से मिलने वाली 14वीं किश्त रुक सकती है।

 जी हां,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त किसानों के अकाउंट में आ चुकी है। अब देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

बहुत से किसानों की 13वीं किश्त के पैसे फंसने की खबर सामने आई थी। इसमें कहा गया था कि कई किसानों ने e-KYC नहीं कराया। जिसकी वजह से किश्त की रकम फंस गई।

 सरकार ने e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे नहीं भेजेगी।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। सरकार की ओर से ये पैसे किश्तों में जारी किए जाते हैं।

 हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। साल में कुल 3 किश्तों में पैसे दिए जाते हैं। देश के किसानों को अब तक 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है।

आखिर e-KYC क्यों हैं जरूरी

पीएम किसान योजना के लिए e-KYC कराना कोई मुश्किल काम नहीं है। फिर भी बहुत से किसानों ने यह जरूरी कार्य नहीं निपटाया है। सरकार के पास ऐसी शिकायतें आ रही थी कि कुछ अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने योजना में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इन्हीं में e-KYC को जरूरी किया गया है। किसान घर बैठे अपने स्‍मार्टफोन से मिनटों में यह काम कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी e-KYC कराया जा सकता है। पीएम किसान पोर्टल पर OTP बेस्ड e-KYC करा सकते हैं।

किसान भाई जानिए कैसे करें e-KYC

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें।

होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें।

अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें। फिर 'सर्च' पर क्लिक करें।

अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP मिलेगा।

'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें।

OTP दर्ज करें और एंटर दबाएं।

पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई।

किसान CSC पर भी करा सकते हैं KYC 

किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी जाकर बायोमेट्रिक तरीके से पीएम किसान eKYC करा सकते हैं। आधार कार्ड और रजिस्‍ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी कॉमन सर्विस सेंटर पर इस काम के लिए पड़ती है। कॉमन सर्विस सेंटर पर eKYC के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) लगती है। इनके अलावा CSC ऑपरेटर भी 10 रुपये से लेकर  20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेते हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी