nigamratejob-logo

PM Kisan Yojana: दूसरों के खेत में खेती करने से मिलेगी पीएम किसान की किश्त, जानिये मुख्य सवाल का जवाब

 | 
PM Kisan Yojana: दूसरों के खेत में खेती करने से मिलेगी पीएम किसान की किश्त, जानिये मुख्य सवाल का जवाब 

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। इसमें 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। अब देश के किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई बार लाभार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या किसी दूसरों के खेत में खेती करके पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे तमाम सवालों के आज हम जवाब देंगे।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। साल में 3 किश्तों में पैसे दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।

क्या दूसरों के खेत में खेती करने पर मिलेगी किश्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन सभी किसानों को मिलता है जो अपनी जमीन के मालिक हैं। वहीं अगर कोई किसान खेती करता है और वह खेत उसके माता-पिता के नाम रजिस्टर्ड है तो ऐसी स्थिति में उसे इस योजना का फायदा नहीं मिलता है।

इस योजना का फायदा उन्हीं किसानों को मिलता है। जिनके नाम पर खेती की जमीन रजिस्टर्ड है। इसके अलावा अगर आपने अपने पूर्वजों से मिली जमीन को अपने नाम पर रजिस्टर्ड करा लिया है तो इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। देश में बहुत सारे किसान ऐसे हैं, जिनके पास खुद की जमीन नहीं है और वे दूसरों की जमीन पर खेती करते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।

ये डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी है। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र भी किसानों के पास होना जरूरी है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है। इस प्रकिया को पूरा करने के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।

इसके अलावा किसानों को अपने भूलेख सत्यापन भी कराना बहुत जरूरी है। अगर आपने अभी तक अगली किश्त के लिए अप्लाई नहीं किया है तो फटाफट अप्लाई कर दें। वहीं जिन लोगों ने अप्लाई कर दिया है। वो अपने स्टेटस की जरूर जांच कर लें।

किसान यहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यहां किसानों की हर समस्या सुलझाई जा सकती है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी