nigamratejob-logo

PM Vishwakarma scheme : पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत, लोगों के लिए वरदान साबित होगी ये योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में एक नई योजना 'पीएम विश्वकर्मा' की शुरुआत कर दी है.
 | 
पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत, लोगों के लिए वरदान साबित होगी ये योजना

PM Vishwakarma scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में एक नई योजना 'पीएम विश्वकर्मा' की शुरुआत कर दी है. पीएम ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से आज विश्वकर्मा योजना का आरंभ हो रहा है.

पीएम विश्वकर्मा योजना उम्मीद की एक नई किरण

हाथ के हुनर से, औजारों से, परंपरागत रूप से काम करने वाले लाखों कारीगारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना उम्मीद की एक नई किरण बनकर आ रही है. इसके साथ ही देश को इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर 'यशोभूमि' भी मिला है.

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी ने आज एक अति महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लॉन्च की. इससे 30 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्वकर्मा जयंती पर 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' लॉन्च करने के लिए धन्यवाद करता हूं. हमारे देश और प्रदेश के कारीगर हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं.

उनके बिना हमारी जिंदगी नहीं चल सकती. भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राधेश्याम सिंह यादव ने कहा कि विश्वकर्मा जयन्ती के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन गरीबी से लड़ने और उत्थान के लिए समर्पित है. पीएम मोदी ने इस दिन को एक नए समर्पण के रूप में ग्रहण किया है और उन्होंने गरीब वर्ग के उत्थान के लिए योजनाओं की शुरुआत की है.

हर साल मनाई जाती है विश्वकर्मा जयन्ती

17 सितम्बर को हर साल विश्वकर्मा जयन्ती मनाई जाती है. भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है. आज प्रधानमंत्री ने देश के ग़रीबों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च किया है. सरकार ने विश्वकर्मा योजना का ऐलान आम बजट 2023-24 में किया था.

13000 करोड़ के खर्च का प्रावधान

इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28 तक 13000 करोड़ के खर्च का प्रावधान है. योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के स्किल को और निखारना है. साथ ही कारीगरों और शिल्पकारों तक उत्पादों और सेवाओं की पहुंच में सुधार करना भी है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी