nigamratejob-logo

PPF Scheme : सरकार की एक ऐसी स्कीम जिसमे इन्वेस्ट कर आप घर बैठे हो जायेंगे अमीर, मिलेंगे इतने लाख रूपए, जानें कैसे

सरकार लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए आये दिन कोई न कोई स्कीम चलाती रहती है।
 | 
पीपीएफ स्कीम,ppf scheme,public provident fund scheme,ppf scheme details,ppf scheme in post office,ppf scheme 2022,ppf scheme hindi,ppf post office scheme 2022,ppf scheme kya hai,post office scheme,ppf scheme in telugu,ppf scheme post office,national pension scheme,mis scheme,ppf scheme details in hindi,ppf post office scheme 2023,free scheme,senior citizen saving scheme,post office ppf scheme in hindi,ppf scheme 2021,ppf scheme 2020,ppf scheme tamil

PPF Scheme : सरकार लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए आये दिन कोई न कोई स्कीम चलाती रहती है। जिसमे तरीके से पैंसा निवेश कर घर बैठे आप अमीर हो जाएंगे। इन स्कीम का आप आराम से फायदा उठा सकते हैं।

 केंद्र सरकार की ओर से वैसे तो कई स्कीम हैं, लेकिन पब्लिक प्रोविडेंट फंड(पीपीएफ) इस लिस्ट में सबसे ऊपर आती है।

इस स्कीम में आप अपना पैसा जमा कर सकते हैं, जिस पर निवेशकर को ब्याज के रूप में फायदा मिलता रहता है। इस स्कीम का बेनिफिट उठाना चाहते हैं तो पहले आपको इसमें निवेश करने की जरूरत होगी।

स्कीम से जुड़ी बातों को जानें

सरकार की स्कीम पीपीएफ में आप निवेश कर मोटा फंड जोड़ सकते हैं। इसमें आप न्यूनतम 1.62 लाख से 40 लाख रुपये तक प्रीमियम आराम से भर सकते हैं। आपको मैच्योरिटी पर एक मुश्त मोटा पैसा मिलेगा, जिससे आप मालामाल होने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं।

इसमें अकाउंट ओपन के लिए कम से कम 500 रुपये की जरूरत पड़ती है। फिर पहले साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा करने का काम किया जा सकता है। फिर इसके बाद सालाना न्यूनतम 500 रुपये जमा करना बहुत ही जरूरी है। फिर सालाना मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।

जानिए कितनी रकम कर सकते हैं इकट्ठा

पीपीएफ अकाउंट आराम से 15 साल तक चल सकता है। अगर आप 15 वर्ष तक सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 22.5 लाख रुपये इकट्ठा कर सकते हैं। इसमें निवेशक को 40 लाख 68 हजार 209 रुपये का लाभ आराम से मिल जाएगा। यह स्कीम इसलिए ही सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अगर आप भी प्रीमियम भरना चाहते हैं तो फिर मौका हाथ से ना जाने दे। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की इससे भी अलग कई ऐसी स्कीम हैं। 

सरकार लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए आये दिन कोई न कोई स्कीम चलाती रहती है। जिसमे तरीके से पैंसा निवेश कर घर बैठे आप अमीर हो जाएंगे। इन स्कीम का आप आराम से फायदा उठा सकते हैं।

 केंद्र सरकार की ओर से वैसे तो कई स्कीम हैं, लेकिन पब्लिक प्रोविडेंट फंड(पीपीएफ) इस लिस्ट में सबसे ऊपर आती है।

इस स्कीम में आप अपना पैसा जमा कर सकते हैं, जिस पर निवेशकर को ब्याज के रूप में फायदा मिलता रहता है। इस स्कीम का बेनिफिट उठाना चाहते हैं तो पहले आपको इसमें निवेश करने की जरूरत होगी।

स्कीम से जुड़ी बातों को जानें

सरकार की स्कीम पीपीएफ में आप निवेश कर मोटा फंड जोड़ सकते हैं। इसमें आप न्यूनतम 1.62 लाख से 40 लाख रुपये तक प्रीमियम आराम से भर सकते हैं। आपको मैच्योरिटी पर एक मुश्त मोटा पैसा मिलेगा, जिससे आप मालामाल होने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं।

इसमें अकाउंट ओपन के लिए कम से कम 500 रुपये की जरूरत पड़ती है। फिर पहले साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा करने का काम किया जा सकता है। फिर इसके बाद सालाना न्यूनतम 500 रुपये जमा करना बहुत ही जरूरी है। फिर सालाना मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।

जानिए कितनी रकम कर सकते हैं इकट्ठा

पीपीएफ अकाउंट आराम से 15 साल तक चल सकता है। अगर आप 15 वर्ष तक सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 22.5 लाख रुपये इकट्ठा कर सकते हैं। इसमें निवेशक को 40 लाख 68 हजार 209 रुपये का लाभ आराम से मिल जाएगा। यह स्कीम इसलिए ही सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अगर आप भी प्रीमियम भरना चाहते हैं तो फिर मौका हाथ से ना जाने दे। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की इससे भी अलग कई ऐसी स्कीम हैं। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी