nigamratejob-logo

Railway News: रेलवे यात्रियों को देगा इतने रुपए में भरपेट खाना, खानें में मिलेंगी ये चीजे

भारतीय रेलवे सबसे बड़ा रेल नेटवर्क में से एक है। इससे रोजाना भारी संख्या में यात्रा करते हैं।
 | 
रेलवे यात्रियों को देगा इतने रुपए में भरपेट खाना, खानें में मिलेंगी ये चीजे 

Railway News: भारतीय रेलवे सबसे बड़ा रेल नेटवर्क में से एक है। इससे रोजाना भारी संख्या में यात्रा करते हैं। वहीं जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी लाखों में होती है। लेकिन इन यात्रियों को यात्रा के दौरान अच्छा खाना नहीं मिल पाता था, ये समस्या अब दूर हो जाएगी।

अब जनरल बोगी में यात्रा करने वाले यात्री भी अच्छे खाने का आनंद ले सकेंगे। दरअसल रेलवे की ओर से इनके लिए इकोनॉमी मील की शुरुआत की गई है। इस इकोनॉमी मील (Economy Mile) के लिए यात्रियों को कम पैसे खर्च करके अच्छा खाना मिलेगा। आइए मील पर लगने वाले खर्च और तमाम जरीकारी को विस्तार से जानते हैं।

20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और अचार का पैकेट

यात्रियों के लिए नाश्ते से लेकर भोजन तक की व्यवस्था बेहद कम कीमत पर की गई है। यात्रियों को रेलवे द्वारा निर्धारित भोजन की कीमत में 20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और अचार का पैकेट मिलेगा। इसमें 7 पूड़ी, 150 ग्राम सब्जी और अचार शामिल होगा।

रेलवे के इकोनॉमी इतने कुछ खाने को

अब आइए मील टाइप 2 के बारे में जानते हैं। मील टाइप 1 में 20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और अचार मिलेगा। भोजन प्रकार 2 में नाश्ता भोजन (350 ग्राम) शामिल होगा, जिसकी कीमत 50 रुपये होगी। 50 रुपये के सेनैक्स मील में आप राजमा-चावल, खिचड़ी, कुलचे-छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा खा सकते हैं। इसके अलावा यात्रियों के लिए 3 रूपये वाली 200 मिमी का पैकेज सील्ड ग्लास भी दिए जायेंगे।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी