Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अब नहीं मिलेगा मुफ्त में अनाज, फटाफट करा लें यह काम
Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यदि आप भी राशन कार्ड के जरिये सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं तो जान ले तो यह खबर को ध्यान से देख लें।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के सभी राज्यों में गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से पिछले काफी समय से राशन कार्ड का वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
इसके तहत ही अब बिहार में सरकार की मुफ्त राशन योजना का फायदा लेने वालों को राशन कार्ड बचाने का एक और मौका दिया गया है। यदि आप भी चाहते हैं कि आपको राशन मिलता रहे तो आपको 30 सितंबर तक राशन कार्ड और आधार को लिंक करवाना जरूरी है।
बता दें कि राशन कार्ड धारकों को 30 सितंबर तक राशन कार्ड और आधार को लिंक करवाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई 30 सितंबर तक इनको लिंक नहीं करवाता है तो उनका राशन कार्ड बंद कर दिया जायेगा।
पूरे राज्य में करीब 80 प्रतिशत कार्ड धारकों ने इसे आधार से लिंक करा लिया है। अब अन्य जो रह गए हैं उनके लिए भी इनको लिंक करवाना अनिवार्य है। यदि आप इनको लिंक नहीं करवाते हैं तो राशन कार्ड कट जायेगा और डाटा नहीं होने पर सरकारी अनाज मिलना बंद हो जाएगा।