Retail Inflation: आम आदमी के लिए अच्छी खबर! अगस्त में घटकर 6.83 प्रतिशत पर पहुंची खुदरा महंगाई, लोगों को इस वजह से मिली राहत
Retail Inflation: सरकार ने अगस्त महीने के खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के अनुसार अगस्त में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.83 फीसदी रही है, जो जुलाई में 15 महीने के हाई 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी। जून 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.81 फीसदी और बीते वर्ष अगस्त 2022 में खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी रही थी।
दरअसल, अगस्त के महीने में सब्जियों की महंगाई दर में 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
बता दें अगस्त में सब्जियों के दाम गिरकर 26.14 फीसदी पर आई जो यह जुलाई में 37.34 फीसदी थी। दालों की महंगाई दर में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है और ये घटकर 13.04 फीसदी पर आ गई है।
जुलाई में 13.27 प्रतिशत थी. हालांकि, मसालों की महंगाई दर में इजाफा देखा गया. अगस्त में ये करीब 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगस्त में मसालों की महंगाई दर 23.19 फीसदी पर जा पहुंची है जो जुलाई में 21.53 फीसदी थी।
वहीं, दूध और डेयरी प्रोडक्टस की महंगाई दर कम हुई है। अगस्त में दूध और इससे जुड़े प्रोजेक्ट्स की महंगाई दर 7.73 फीसदी रही है जो जुलाई 2023 में 8.34 फीसदी थी।
इसके अलावा अनाज में भी महंगाई दर 11.85 फीसदी रही है जो बीते महीने 13.04 फीसदी रही थी. ऑयल एंड फैट्स की महंगाई दर -15.28 फीसदी रही है जो जुलाई में - 16.80 फीसदी रही थी।