nigamratejob-logo

Senior Citizen Saving Scheme: सीनियर सिटीजन की अब होगी बल्ले बल्ले! इस दिन सरकार की तरफ से मिलने सकता है बड़ा तोहफा

सरकार बुजुर्गों को बहुत जल्द खुशखबरी दे सकती है।  गौरतलब है कि केन्द्र सरकार तिमाही आधार पर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) और स्माल सेविंग स्कीम (SSS) के ब्याज में संशोधन करती है। 

 | 
सीनियर सिटीजन की अब होगी बल्ले बल्ले! इस दिन सरकार की तरफ से मिलने सकता है बड़ा तोहफा

Senior Citizen Saving Scheme: सरकार बुजुर्गों को बहुत जल्द खुशखबरी दे सकती है।  गौरतलब है कि केन्द्र सरकार तिमाही आधार पर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) और स्माल सेविंग स्कीम (SSS) के ब्याज में संशोधन करती है। 

 सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के ब्याज की 30 सितंबर को घोषणा करेगी।  ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों के बीच योजना का ब्याज बढ़ने की उम्मीद जगी है। 

8 प्रतिशत से ब्याज को बढ़ाकर 8.2 प्रतिशत

बता दें कि केंद्र सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) के ब्याज में जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि, इस योजना के ब्याज में सितंबर तिमाही से पहले 2 बार इजाफा हुआ था। 

अप्रैल से जून तिमाही में सरकार ने 8 प्रतिशत से ब्याज को बढ़ाकर 8.2 प्रतिशत कर दिया था, जबकि पिछले वित्त वर्ष के मार्च तिमाही में ब्याज को बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया गया था. अभी इस योजना में सीनियर सिटीजन को 8.2% का ब्याज मिल रहा है.

 SCSS ब्याज दर में और बढ़ोतरी

अक्टूबर- दिसंबर तिमाही के लिए SCSS ब्याज दर में और बढ़ोतरी की संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि अभी इस योजना का ब्याज चरम पर नहीं है, फिर भी सरकार इसमें किसी तरह के बदलाव के मूड में नजर नहीं आ रही है। 

टैक्स छूट के साथ 30 लाख निवेश की लिमिट

भारत सरकार की SCSS योजना में निवेश किए गए पैसे और ब्याज की गारंटी है. इसके अलावा, यह योजना 30 लाख रुपये तक निवेश करने की लिमिट देती है. यह योजना 5 साल में मैच्योर हो जाती है और इसे आगे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है. इस योजना में आप 1.5 लाख रुपये तक आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत छूट का दावा कर सकते हैं.

 FD से ज्यादा ब्याज

सीनियर सिटीजन के लिए ये योजना डबल मुनाफे वाली है क्योंकि इसमें टैक्स की सेविंग भी होती है. यह योजना निश्चित आय विकल्पों में से एक है।  वहीं, ये योजना वर्तमान में बैंकों की ओर से दिए जा रहे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओं के ब्याज से बेहतर है। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी