Solar Pump Scheme 2023: हरियाणा सरकार 75% सब्सिडी पर दे रही सोलर पंप, ऐसे करें आवेदन
Solar Pump Scheme 2023: डीजल और बिजली बचाने के लिए सोलरपंप लगाने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान अभियान शुरू किया गया है। सरकार 3 HP से 10HP सोलर पंप पर 75% सब्सिडी देती है।
हरियाणा नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने सब्सिडी पर सौर जल पंप के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जून 2023 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2023 है। नए सोलर पंप लगाने के लिए सरकार की तरफ से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक किसान saralharyanagov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।
आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता
परिवार पहचान पत्र।
आवेदक के परिवार के नाम पर सोलर का कनेक्शन ना हो।
आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप न हो।
आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदी/फर्द।
हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांव में जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया है, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना अनिवार्य है, अन्य को भूमिगत पाइप लाइन या सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा।
धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में HWRA की रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर गया है, वह किसान इस योजना के पात्र नहीं है।
सोलर पंप की स्कीम 2023-24 की नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट hareda.gov.in पर जाएं।
आवश्यक जानकारी
किसान 75% अनुदान राशि पर 3 एचपी से 10 एचपी तक सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं
बिजली आधारित कनेक्शन के मौजूदा आवेदकों को सौर ऊर्जा पंप के कनेक्शन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, बशर्ते उनको अपने मौजूदा बिजली कनेक्शन का समर्पण करना पड़ेगा।
इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा।
किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा देना होगा बाकी पंप स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा।