Sukanya Prosperity Scheme: सुकन्या योजना के तहत 14 वर्ष तक 250 रूपए जमा करेंगे, तो 18 वर्ष बाद मिलेगा इतना लाख
Sukanya Prosperity Scheme: सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक पैसा जमा करने का विकल्प नहीं है, इसमें आपको 15 वर्ष तक पैसा डालना होता है. यदि आप 250 रुपये प्रतिमाह पैसा डालते हैं तो सालाना निवेश 3 हजार रुपये होगा. तो इस प्रकार आप 15 साल में आप कुल 45 हजार रुपये जमा कर चुके होंगे.
इस योजना का नियम है कि 15 साल बाद अगले 6 सालों तक आपका पैसा सरकार के पास जमा रहता है. इन 6 सालों में आपको कुछ भी नहीं जमा करना होता है. जब 21 साल का खाता पूरा हो जाता है तो ब्याज सहित पूरा पैसा बेटी के बैंक खाते में भेज दिया जाता है
तो अब यह जान लीजिये की यदि भारत सरकार वर्तमान ब्याज दर जो सुकन्या खाता के लिए 7.6 प्रतिशत सालाना है में कोई परिवर्तन नहीं करती तो 21 साल बाद 250 रुपये प्रतिमाह जमा होने वाले खाते से कुल 1 लाख 27 हजार 303 रुपये वापस मिलेंगे।
क्या कहना हैं माता पिता का
माता पिता पूछते हैं कि यदि हम सुकन्या योजना में सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा? तो उन्हें बता दें कि बेटी की आयु यदि 18 हो जाती है तो आप सुकन्या खाते से 50 प्रतिशत यानी आधा पैसा निकल सकेंगे।
जो कि प्रतिमाह 250 रुपये जमा करने के हिसाब से 60 हजार रुपये में आस पास होगा। यदि आपको लग रहा है कि इतना पैसा बहुत कम है तो बिल्कुल सही लग रहा है। सही बताऊँ तो इसमें यदि आप प्रतिमाह 1000, 2000, 3000 या इससे ज्यादा जमा करेंगे तभी बेटी की पढाई या शादी योग्य धन राशि इकठ्ठा हो पायेगी।