nigamratejob-logo

वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होंगे दिल्ली- NCR के ये रेलवे स्टेशन, हरियाणा के इन स्टेशनों को भी मिली जगह

अमृत भारत योजना के तहत केन्द्र की मोदी सरकार देशभर के रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में दिल्ली NCR के भी 15 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। 

 | 
वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होंगे दिल्ली- NCR के ये रेलवे स्टेशन, हरियाणा के इन स्टेशनों को भी मिली जगह

Delhi- NCR News: अमृत भारत योजना के तहत केन्द्र की मोदी सरकार देशभर के रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में दिल्ली NCR के भी 15 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। 


दिल्ली- NCR, हरियाणा और यूपी के स्टेशन है शामिल

भारतीय रेलवे द्वारा जिन स्टेशनों की तस्वीर बदली जाएगी, उनमें नरेला, सब्जी मंडी, मोदी नगर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, शामली, सोनीपत, पटौदी रोड़, मनसा, नरवाना, रोहतक, जींद, बहादुरगढ़ और गोहाना शामिल हैं। इन स्टेशनों पर भी 12 फीट चौड़े एफओबी बनेंगे और प्लेटफॉर्म भी बेहतर किए जाएंगे। गतिशक्ति विभाग की देखरेख मे इन स्टेशनों को बेहतर बनाने का काम शुरू भी हो चुका है।

दिल्ली NCR क्षेत्र के इन 15 रेलवे स्टेशनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की तर्ज पर चमकाया जाएगा। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि फरवरी, 2024 तक ये सभी रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। 

वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी

रेलवे का कहना है कि कायाकल्प के तहत इन स्टेशनों पर यात्रियों को धूप से बचाने के लिए प्लेटफार्म पर टीन शेड लगाएं जाएंगे। साथ ही इन स्टेशनों पर यात्रियों के चलने के लिए पहले की तुलना में दोगुना चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा ताकि भीड़भाड़ का सामना ना करना पड़े। वहीं मेट्रो सिटीज की तर्ज पर शॉपिंग मॉल, एस्केलेटर सीढियां, फूड कोर्ट, एसी वेटिंग रूम, पीने का साफ तथा ठंडा पानी, पंखे आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

 स्टेशन के भीतर स्वच्छता का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा। दिव्यांग यात्रियों की सुविधा का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ आम यात्रियों के लिए कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी