nigamratejob-logo

बेटियों के लिए बेहतरीन है ये सरकारी योजना, प्रधानमंत्री ने दी बधाई, जल्द ही आवेदन करें

 | 
सरकारी योजना


मोदी सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती हैं। जिसमें महिलाओं और बेटियों के लिए भी कई योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी तरह बेटियों के लिए भी एक योजना है। जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। यह योजना सरकार समर्थित लघु बचत योजना है। इस योजना में निवेश कर आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। अगर आप इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक जाकर आवेदन करना होगा। आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दरें हर तिमाही घोषित की जाती हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय डाक विभाग ने 1 फरवरी से 8 फरवरी तक विशेष जागरुकता अभियान चलाया था। खबरों के मुताबिक इस अभियान में सिर्फ 2 दिनों में 11 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए हैं। वहीं, पिछले आठ साल में भारतीय डाक विभाग ने करीब 2.7 करोड़ खाते खोले हैं। आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को केंद्र सरकार ने बेटियों के लिए की थी। इस खाते को आप 250 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने बधाई दी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय डाक विभाग को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि इस महान उपलब्धि के लिए @IndiaPostOffice को बहुत-बहुत बधाई! इस प्रयास से देश की बेटियों का भविष्य सुरक्षित होगा और वे और सशक्त बनेंगी। आपको बता दें कि एक विशेष अभियान के तहत इंडिया पोस्ट ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने का लक्ष्य रखा था.


मिलती है इनकम टैक्स में छूट


अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स में भी छूट मिलने वाली है। टैक्स छूट के लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना में भी निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसके जरिए आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट पा सकते हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी