हरियाणा के एक BJP विधायक के बिगड़े बोल, जो गुर्जर को छेड़ेगा, वो मारा जाएगा, जानें क्या है पूरा मामला
Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले में एक प्रतिमा के अनावरण को लेकर दो वर्ग आमने- सामने आ गए हैं। हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं और शहर छावनी में तब्दील हो चुका है। पुलिस हर पल स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। बता दें कि कैथल में गुर्जर समाज ने सम्राट मिहिरभोज के नाम से एक चौक बनवाया है।
गुर्जर शब्द पर मचा हैं बवाल
यहां सम्राट मिहिरभोज के नाम के आगे गुर्जर शब्द लिखा हुआ है और इसी शब्द पर जमकर बवाल मचा हुआ है। राजपूत समाज ने इस पर आपत्ति जताई है और कहा है कि गुर्जर समाज के लोग मिहिरभोज की प्रतिमा का अनावरण करें या पूजा करें, लेकिन उनके नाम के आगे गुर्जर शब्द न लगाएं। इसी बात को लेकर दोनों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की और चौक के आसपास भारी पुलिसबल तैनात किया गया था। जैसे- तैसे सम्राट मिहिरभोज की प्रतिमा का अनावरण हो गया। हालांकि इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को शिरकत करनी थी लेकिन विरोध को देखते हुए वो नहीं पहुंचें और स्थानीय विधायक लीला राम गुर्जर ने प्रतिमा का अनावरण कर दिया।
गुर्जर समाज के लोगों ने काटा बवाल
प्रतिमा अनावरण के बाद गुर्जर समाज के हजारों लोगों ने चौक पर जमकर बवाल काटा और डीजे पर गाना बजाया कि जो गुर्जर ने छेड़ेगा, वो मारा जाएगा। गाने के इन्हीं शब्दों का सहारा लेते हुए लीला राम गुर्जर ने अपना संबोधन शुरू किया।
उन्होंने कहा कि जो गुर्जर को छेड़ेगा, वो मारा जाएगा। गुर्जर को कोई छेड़ नहीं सकता है। सिर्फ गुर्जर ही छेड़ सकता है। अब विधायक के इस बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है और विपक्षी दलों के नेता उनके इस बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं।