nigamratejob-logo

हरियाणा सरकार की पानीपत रिफाइनरी को बड़ी सौगात, तीन गांवों की 349 एकड़ जमीन अधिग्रहण को दी मंजूरी

 | 
Haryana News

Panipat News: हरियाणा की मनोहर सरकार ने इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन की पानीपत रिफाइनरी के विस्तार के लिए साथ लगते तीन गांवों आसन कलां, खंडरा तथा बाल जाटान की 349 एकड़ पंचायती जमीन का अधिग्रहण करने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली समेत संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

विस्तारीकरण के तहत आसन कलां की 140 एकड़, खंडरा की 57 एकड़ तथा बाल जाटान गांव की 152 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन भाव के अलावा रिफाइनरी अलग से 10 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से गांव के विकास कार्यों के लिए राशि का भुगतान करेगी।

उल्लेखनीय है कि पानीपत रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स 4200 एकड़ से अधिक क्षेत्र में स्थापित है। IOCL ने रिफाइनरी के विस्तार के लिए राज्य सरकार से लगभग 600 एकड़ जमीन देने का अनुरोध किया था जिसमें से 349 एकड़ जमीन सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी