nigamratejob-logo

Haryana News : हरियाणा में इन सड़कों के सुधारीकरण को मिली मंजूरी, जानिये कौनसी कौनसी सड़कों का होगा कायाकल्प ?

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में पीएमजीएसवाई हरियाणा समिति ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दूसरे व तीसरे बैच की सड़क परियोजनाओं के मूल अनुबंध समझौतों को बढ़ाते हुए हिसार में कुलेरी से कनोह, किरमारा, पाबड़ा तक सड़क के सुधार के लिए 5.34 करोड़ से 6.21 करोड़ रुपये की वृद्धि लागत को मंजूरी दी है।
 | 
haryana news , hindi news , haryana govt. , highway , road ,breaking news , latest news , haryana cm

Haryana News :  हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में पीएमजीएसवाई हरियाणा समिति ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दूसरे व तीसरे बैच की सड़क परियोजनाओं के मूल अनुबंध समझौतों को बढ़ाते हुए हिसार में कुलेरी से कनोह, किरमारा, पाबड़ा तक सड़क के सुधार के लिए 5.34 करोड़ से 6.21 करोड़ रुपये की वृद्धि लागत को मंजूरी दी है।

श्री कौशल ने कहा कि परियोजना लागत बढ़ाने का निर्णय विभिन्न घटकों और स्थानीय समुदायों की मांगों के आधार पर सड़क बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार के लिए किया गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) श्री अनुराग रस्तोगी ने बैठक में बताया कि लोक निर्माण विभाग ने सड़क कनेक्टिविटी में सुधार करने व अन्य सड़कों के साथ जंक्शनों पर अतिरिक्त फ़्लेयर प्रदान करने एवं सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाई है ताकि यातायात बढने से सड़क पर आवागमन सुगम हो सके।  
 
इस परियोजना में हिसार के कुलेरी से कनोह, किरमारा होते हुए पाबड़ा तक की 1025 मीटर लंबी साइड ड्रेन का निर्माण भी शामिल है। यह सड़क वृद्धि ग्राम पंचायतों द्वारा उठाई गई मांगों और राष्ट्रीय गुणवत्ता मॉनिटर के सुझावों को पूरा करने के लिए की गई है। इस साइड ड्रेन के निर्माण का उदेश्य जल निपटान सुनिश्चित करना ,जलभराव रोकना और समग्र सड़क की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार करना है।

सड़क के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने और इसकी लंबी अवधि सुनिश्चित करने के लिए पुराने 450 मिमी डाया ह्यूम पाइप कल्वर्ट का प्रतिस्थापन किया गया है।
इसके अतिरिक्त सड़क के किनारे जल चौनलों में पुलों के निकट नए ह्यूम पाइप लगाए गए हैं। इस परियोजना पर 5.34 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। 
 
बैठक में मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यू (बीएंडआर) श्री राजीव यादव भी मौजूद रहे।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी