nigamratejob-logo

Haryana Cabinet News: हरियाणा की इस मंत्री को मिला अनिल विज वाला कमरा, देखें पूरी लिस्ट

 | 
haryana cabinet news

Haryana Cabinet News: हरियाणा में 12 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नायब सैनी ने मंगलवार को ठीक एक सप्ताह बाद अपने मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार किया। मंत्रिमंडल में एक कैबिनेट व सात राज्यमंत्रियों को जगह मिली।

12 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह के साथ पांच मंत्रियों ने शपथ ली थी तथा अब मंत्रिमंडल में 6 कैबिनेट व सात राज्यमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या 13 हो गई है। शाम करीब पांच बजे मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सरकार ने नए मंत्रियों को सचिवालय में कमरे भी अलाट कर दिए।

हरियाणा में गब्बर के नाम से मशहूर पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कमरा नंबर 31 मंगलवार को राज्यमंत्री की शपथ लेने वाले सीमा तिरखा को अलाट हुआ। यानी अब गब्बर के कमरे में सीमा तिरखा बैठेंगी।

उसके ठीक सामने राज्यमंत्री कमलेश डांढा का कमरा राज्यमंत्री डॉ. अभय सिंह यादव को मिला है। फिलहाल मंत्रियों के कमरे के बाहर नेम प्लेट चस्पा की जा की जा रही है तथा विभागों का बंटवारा होने के बाद विभाग के साथ नेम प्लेट लगाई जाएंगी। अपने नाम की नेम प्लेट लगते ही बिशंभर वाल्मीकि ने सबसे पहले अपना कमरा संभाल लिया।

कमरे मिले, विभागों का इंतजार
सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही भले ही सभी मंत्रियों को सचिवालय में कमरे अलाट कर दिए हो, परंतु मंत्रियों में अभी विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों का भी एक सप्ताह बाद भी विभाग मिलने का इंतजार खत्म नहीं हो पाया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक दो दिन में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी