हरियाणा में लव-मैरिज का खौफनाक अंत, बेटी को मारकर शव को साथ ले गए मां-बाप और भाई
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से लव मैरिज के खौफनाक अंत का मामला सामने आया है। यहां 22 वर्षीय अंजली की उसके ही मां-बाप और भाई ने हत्या कर दी क्योंकि उसने अपने ही गांव के रहने वाले संदीप नामक युवक से दिसंबर 2022 में लव मैरिज की थी।
शव को साथ ले गए
घटना गुरुवार रात सेक्टर-102 स्थित रॉफ अलायस सोसायटी के F-टावर 201 फ्लैट की है। जब अंजली का पति संदीप घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान अंजली के माता- पिता और भाई मौके का फायदा उठाते हुए फ्लैट पर पहुंचते हैं और अंजली को मौत के घाट उतार कर शव भी साथ ले जाते हैं। उन्होंने अंजली के शव को अपने शहर झज्जर लेजाकर चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि मृतका अंजली का पति संदीप निजी कंपनी में बाउंसर की नौकरी करता है। संदीप की शिकायत पर धनकोट पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर मृतका के माता-पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि मृतका अंजलि के भाई ने भी लव मैरिज की हुई है।