nigamratejob-logo

Haryana News: हरियाणा सरकार ने क्लर्कों के ग्रेड-पे की मांग को पूरा करने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का किया गठन, इन लोगों को मिली जगह

 | 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा की मनोहर सरकार ने क्लर्कों की ग्रेड-पे की मांग को पूरा करने के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में दो रिटायर्ड IAS और एक IAS को शामिल किया गया है। रिटायर्ड IAS अधिकारी पी राघवेंद्र राव और पीके दास के साथ फाइनेंस डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी पंकज सिंह क्लर्कों के ग्रेड पे को लेकर 3 महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेंगे।

42 दिन चली थी हड़ताल

बता दें कि 35,400 की ग्रेड- पे मांग को लेकर हरियाणा में क्लर्क 42 दिन हड़ताल पर बैठे रहे थे। सीएम मनोहर लाल और क्लर्क एसोसिएशन के बीच हुई बैठक के बाद क्लर्क हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौट आए थे। हालांकि सरकार की ओर से क्लर्कों को 21,700 पे स्केल का ऑफर दिया गया, लेकिन एसोसिएशन ने इसे ठुकरा दिया था।

haryana news

काफी मंथन के बाद तय हुआ था कि इस मामले में 2 रिटायर्ड IAS अधिकारियों समेत चार से पांच सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी 3 महीने क्लर्कों की सभी मांगों पर चर्चा करेगी। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी