nigamratejob-logo

Haryana News: हरियाणा सरकार की गरीब तबके को बड़ी सौगात, उच्च शिक्षा के लिए बच्चों की भरेगी फीस

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में स्थायी फाइनेंस कमेटी की एक बैठक हुई है, जिसमें एक बड़ा फैसला लिया गया है। 
 | 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में स्थायी फाइनेंस कमेटी की एक बैठक हुई है, जिसमें एक बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में पैसों की कमी की वजह से कोई भी गरीब छात्र हायर एजुकेशन से वंचित नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ऐसे बच्चों की परिवार पहचान पत्र (PPP) के डाटा से वार्षिक आय की श्रेणी निर्धारित करेगा और सरकार ऐसे गरीब बच्चों की फीस खुद भरेगी। वहीं इस मीटिंग में खेल विश्वविद्यालय हरियाणा, राई, सोनीपत के भवन व अन्य निर्माण कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी करने की स्वीकृति भी सीएम ने दी। बता दें कि वित्त विभाग का प्रभार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत सारे ऐसे गरीब परिवारों के बच्चे हैं, जो उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं लेकिन घर की आर्थिक स्थिति उनके आड़े आ जाती है। जिस वजह से उनका कालेज या विश्वविद्यालय जाने का सपना अधूरा रह जाता है। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि अब कोई भी गरीब छात्र पैसों के अभाव में हायर एजुकेशन से वंचित नहीं रहेगा। फैमिली आईडी से एनुअल इनकम डाटा वैरिफाई कर इन छात्रों को उच्च शिक्षा दिलाने में हरसंभव मदद की जाएगी।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी