nigamratejob-logo

हरियाणा सरकार की नई पहल, टैक्स भरने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए बांटे जाएंगे 30 करोड़ के ईनाम

 | 
हरियाणा सरकार

Haryana News: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज गुरुग्राम के अपरैल हाउस में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे जहां उन्होंने GST दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर कोई टैक्स का भुगतान जरूर करे और अपने सामान का बिल अवश्य ले। इस बिल को विभाग को भेजे जिसके बाद सरकार अब टैक्स भरने वालों को इनाम देगी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसके लिए 30 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। मेरा बिल- मेरा अधिकार योजना के तहत लोगों को यह 30 करोड़ रुपए के इनाम बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम जिला जीएसटी कलेक्शन के मामले में पूरे पंजाब पर भारी पड़ रहा है। गुरुग्राम हरियाणा में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन देने वाला जिला बन गया है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में टैक्स चोरी करने वालों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काम कर रही है, जिसके तहत पिछले दिनों 2700 कंपनियों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा जैसा छोटा राज्य देश में सबसे ज्यादा टैक्स देता है। यही कारण है कि देश छह वर्षों में 64 हजार करोड़ से डेढ़ लाख करोड़ पर पहुंच गया है। 

इसके साथ ही प्रदेश का टैक्स स्ट्रक्चर भी स्ट्रीमलाइन हुआ है जिससे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भी प्रगति की राह पर अग्रसर है। उन्होंने सभी से टैक्स का भुगतान करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे आप देशहित में अपना योगदान दे सकते हैं।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी