Haryana : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल जल्द शुरू करेंगे गांव-यात्रा, क्या रहेंगे कार्यक्रम ? जानिए
Haryana : जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गांव यात्रा पर निकलने वाले हैं। मुख्यमंत्री लोगों के बीच बैठकर उनसे संवाद भी करते हुए दिखेंगे। अप्रैल माह में सीएम के इन प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों की शुरूआत होगी।
खास बात यह है कि सीएम मनोहर लाल का रात्रि ठहराव भी गांवों में ही होगा। वे पार्टी कार्यकर्ताओं के घर ही रात्रि ठहराव के लिए रुकेंगे और अगली सुबह कार्यक्रमों के लिए निकलेंगे।
कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री दो अप्रैल से पांच अप्रैल तक भिवानी जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अपनी गांव यात्रा कार्यक्रम का आरंभ करेंगे। दो अप्रैल को सीएम भिवानी जिले के गांव खरक कलां, कलिंगा और चांग का दौरा करेंगे। रात्रि ठहराव बवानी खेड़ा में होगा।
तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री गांव धनाना, बलाली, बापोड़ा और दिनोद का दौरा करेंगे। इसके बाद वे तोशाम में रात्रि ठहराव करेंगे। चार अप्रैल को वे संधावा और कैरू गांव में ग्रामीणों से संवाद करेंगे। इसके बाद भिवानी में रात्रि ठहराव होगा।
इस दौरान वे भिवानी में समाज के सभी वर्गों से मुलाकात करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे। विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भी सीएम पहुंचेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। मंडल स्तर के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के घर जाकर मुख्यमंत्री चाय, नाश्ता, दोपहर और रात्रि का भोजन करेंगे।
आपको बता दें कि सीएम ने अपनी इस गांव यात्रा को ‘हर गांव में एक जनसंवाद’ नाम दिया है। कार्यक्रम के तहत सीएम खाट पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद करेंगे तो वहीं ग्रामीण अपनी बात सीएम के समक्ष सीधा रख पाएंगे। इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के सभी जिलों में ऐसे कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।