nigamratejob-logo

हरियाणा हाउसिंग बोर्ड की डिफेंस फ्लैट स्कीम रद्द, 4409 आवंटियों को ब्याज समेत रिफंड होंगे 200 करोड़

 | 
हरियाणा हाउसिंग बोर्ड


हरियाणा हाउसिंग बोर्ड की डिफेंस फ्लैट योजना को रद्द कर दिया गया है। ऑल सेक्टर रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड ने 2014 में जेसीओ रैंक तक के सैनिकों और अर्धसैनिक बल के जवानों के लिए डिफेंस स्कीम लॉन्च की गई थी। बोर्ड की ओर से 200 करोड़ की राशि ब्याज के साथ आवंटियों को रिफंड की जाएगी। 

बोर्ड मीटिंग में पारित प्रस्ताव के अनुसार इस 200 करोड़ की धनराशि का भुगतान हाउसिंग बोर्ड को एचएसवीपी की ओर से किया जाएगा। इसके बदले में हिसार सेक्टर-14 पार्ट टु की 19.84 एकड़ हाउसिंग बोर्ड की जमीन एचएसवीपी को देने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में पास किया गया है।

हाउसिंग बोर्ड ने 11 जगहों पर डिफेंस फ्लैट योजना को शुरू किया था। फ्लैट टाइप-ए और बी में 4409 आवंटी थी, जिनमें से पिछले 9 साल में लगभग 1791 लोग निर्माण कार्य में देरी के कारण अपने फ्लैट सरेंडर कर चुके हैं। जबकि कुल 2618 लोग ऐसे हैं, जो स्कीम के तहत अपने फ्लैट मिलने का अभी तक इंतजार कर रहे थे।

हाउसिंग बोर्ड हरियाणा ने वर्ष 2014-15 में लॉन्च की गई डिफेंस फ्लैट्स स्कीम व ईडब्ल्यूएस समेत बीपीएल फ्लैट की योजनाओं को रद्द करने का फैसला लिया है। प्रदेश भर में 19 जगहों पर 13696 फ्लैट्स बनने थे, लेकिन 9 साल बाद भी फ्लैट्स का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। बोर्ड ने 11 जगहों पर डिफेंस फ्लैट स्कीम को रद्द कर दिया गया है।

जिन स्थानों पर यह योजना रद्द हुई है, उसमें झज्जर सेक्टर-9, गुड़गांव सेक्टर-102, गुड़गांव सेक्टर- 106, फरीदाबाद सेक्टर 65, महेंद्रगढ़ सेक्टर- 9-10, पिंजौर सेक्टर- 28, रेवाड़ी सेक्टर-18 व 19, रोहतक सेक्टर- 5 व 6, गुरुग्राम सेकटर 106 की दूसरी बुकिंग शामिल है। पलवल, सांपला आदि जगहों पर ये योजना पहले ही रद्द हो चुकी है।

इस स्कीम में पंचकूला में फ्लैटस का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि झज्जर सेक्टर-6 तथा फरीदाबाद सेक्टर-56 में निर्माण कार्य जारी है। इन तीन जगहों पर स्कीम रद्द नहीं हुई है। इके साथ ही ईडब्ल्यूएस, बीपीएल व अन्य फ्लैट्स स्कीमों में कुल 3957 अलाटियों में से 2361 आवंटी अपने फ्लैट सरेंडर कर चुके हैं। जबकि 1596 लोग अभी तक मकान का इंतजार कर रहे हैं। इन सभी को 48.50 करोड़ रुपये की रकम का रिफंड किया जाएगा।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी