हरियाणा में पत्नी से दुखी पति ने की आत्महत्या, 9 माह पहले ही हुई थी शादी, जाने क्या है पूरा मामला
Haryana News: हरियाणा के पलवज जिले में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर फंदा लगा लिया। बता दें कि युवक की शादी 9 माह पहले ही हुई थी। मृतक के पिता ने पुलिस में उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है।
यह मामला पलवज जिले के शहर थाना क्षेत्र में कल्याण एनक्लेव का है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता ने बताया कि उसने पिछले साल दिसंबर महीने में अपने बेटे सुरेंद्र की शादी फरीदाबाद की रहने वाली शालिनी से की थी।
लेकिन शादी के बाद शालिनी उसके बेटे के साथ झगड़ा करके करीब 5 माह पहले जेवरात लेकर अपने मायके चली गई। जब सुरेंद्र अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया तो वह उसके साथ नहीं आई।
आरोप है कि शालिनी और उसके परिजनों ने सुरेंद्र के साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे वहां से भगा दिया। 25 जून को सुरेंद्र जब दोबारा शालिनी को लेने के लिए उसके मायके पहुंचा तो शालिनी ने साथ आने से मना कर दिया।
पत्नी ने कहा कि घर बेच दो और जो पैसे मिले, उन्हें उसे दे दो, तभी वह उसके साथ चलेगी।यदि पैसे उसे नहीं दिए तो वह उसे और उसके परिजनों को (ससुरालजनों) को झूठे केस में फंसा देगी।
पीड़ित पिता का आरोप है कि सुरेंद्र ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शालिनी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया है।