Haryana News : हरियाणा में BPL कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, अब इस तारीख तक मिलेगा अप्रैल महीने का राशन
Haryana News : हरियाणा में अब सरकारी राशन डिपो पर अप्रैल महीने का राशन कार्ड धारकों को 8 मई तक मिलेगा।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओऱ से आदेश जारी करने के बाद डिपो होल्डरों व उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है।
डिपो होल्डर ने बीते सप्ताह राशन वितरण की अवधि बढ़ाने की मांग की थी और राशन लेने से भी मना कर दिया था।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा आदेश जारी होने के बाद राशन डिपो होल्डर ने पालना करते हुए राशन वितरण शुरू कर दिया है।
आदेश में साफ लिखा गया है कि जो भी लाभार्थी अप्रैल महीने में राशन लेने से वंचित रह गए हैं, उन्हें राशन दिया जाएगा।
वही राशन डिपो पर अप्रैल महीने का राशन का स्टॉक भी पहुंच गया है।
आपको बता दें कि अप्रैल महीने की समाप्ति तक बीपीएल व एएवाय कार्ड धारकों को राशन नहीं मिला।
राशन न मिलने के कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे थे। डिपो होल्डरों का कहना था कि विभाग की तरफ से राशन नहीं मिला, इसलिए राशन नहीं बांटा गया।
इसके लिए राशन डिपो होल्डर बीते सप्ताह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मिले थे
और उन्हें ज्ञापन सौंप कर राशन वितरण की अवधि बढ़ाने की मांग की थी।
राशन डिपो होल्डर ने राशन वितरण में देरी को लेकर रोष भी जताया था
और कहा था कि वह राशन नहीं उतरवाएँगे। जिसके बाद अब विभाग ने राशन वितरण की अवधि बढ़ा दी है।