nigamratejob-logo

Haryana News : अम्बाला के बाढ़ग्रस्त गाँवों में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।

अधिकारीयों के मना करने पर भी खुद ट्रेक्टर लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गये 
 | 
fghdfhn

Haryana News :  अधिकारीयों के मना करने पर भी खुद ट्रेक्टर लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गये 

सिक्यूरिटी और सरकारी अमले को छोड़ कर गाँवों में खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे।

बाढ़ प्रभावित लोगों से की बातचीत

आर्मी से और ndrf से हालात की जानकरी ली। 

जहाँ नाव / बोट से जाना संभव नहीं वहां हेलिकॉप्टर से राशन व जरुरी सामान घरों की छतों तक पहुँचाया जायेगा

प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया मौक़े पर। 

अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश,जरा सी भी लापरवाही बरतने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। 

किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाए, 

बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये

जिन-जिन गाँवों में पानी भरा हुआ है,उन गाँवों की चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग करें। 

सूखा राशन, टेंट, सोलर लाइट और अन्य जरुरी सामान तुरंत मुहैया करवाने के निर्देश 

लंगर और खाना पहुँचाने के लिए टीमें बनाई
ग्रामीणों को तुरंत खाने-पीने का सामान,दवाई इत्यादि मुहैया करवाएं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी