nigamratejob-logo

Haryana News: हरियाणवी नाट्य उत्सव का होगा आयोजन, भाग लेने के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

हरियाणा में आजादी अमृत काल के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा।
 | 
हरियाणवी नाट्य उत्सव का होगा आयोजन

Haryana News: हरियाणा में आजादी अमृत काल के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा।

जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है। 

आवेदन पत्र कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की वेबसाइट आर्टएंडक्ल चरलअफेर्यस एचआरवाई.जीओवी.आईएन से डाउनलोड कर सकते हैं।

विभाग की ओर से निर्धारित नियम और शर्तों के अनुसार नाटक हरियाणवी में होना अनिवार्य है। 

नाटक की पूर्ण अवधि न्यूनतम 45 मिनट और अधिकतम एक घंटे की होनी चाहिए। 

आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण, जिसमें नाटक की विषय-वस्तु, निर्देशक के बारे में, लेखक के बारे में और कुल कलाकारों की संख्या का उल्लेख किया गया हो।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी