nigamratejob-logo

हरियाणा के झज्जर में गैंगवार, दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत

 | 
झज्जर में गैंगवार, दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत

Jhajjar News: हरियाणा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है। ताज़ा मामला झज्जर जिले से सामने आया है जहां आपसी गैंगवॉर में बेरी कस्बा गोलियों की आवाज से गूंज उठा। यहां आपसी गैंगवॉर में करीब 20 राउंड गोलियां चली है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बेरी के दुजाना चौक पर दो गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतक शख्स और उसके साथी अदालत में पेशी के बाद कार में सवार होकर बेरी से गुजर रहे थे।

वहीं मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी और एसपी सहित पूरा पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। पुलिस ने दावा करते हुए कहा है कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है और बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डीएसपी ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीमें गठित की गई है और पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी गई है ताकि हमलावर बच कर न निकल पाए। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी