nigamratejob-logo

Haryana Roadways: हरियाणा के इन शहरों में चलेगी AC बसें, सरकार ने दिए आदेश

 | 
Haryana Roadways


Delhi: हरियाणा रोडवेज बसों में अब यात्रियों का सफर और ज्यादा आरामदायक होने जा रहा है. इंदौर में निर्मित AC बसों का पहला बेड़ा गुरुग्राम में हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (HREC) तक पहुंच गया है. जुलाई माह के अंत तक सभी एक सौ पचास वातानुकूलित बसें हरियाणा रोडवेज को दे दी जाएंगी, जिन्हें अलग- अलग रूटों पर चलाया जाएगा.


1600 नई बसें होंगी

वातानुकूलित बसें पहले से संचालित वोल्वो और मर्सिडीज बेंज से अलग होंगी. जून के अंत तक रोडवेज बेड़े में कुल 1,600 नई बसें शामिल होनी हैं, जिनमें ज्यादातर बसें सामान्य श्रेणी की होंगी. हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह ही मध्य प्रदेश के इंदौर में बन रही आयशर कंपनी की बसों का निरीक्षण किया था.

रोडवेज बेड़े में कुल 4182 बसें होंगी

31 जनवरी तक रोडवेज के बेड़े में किलोमीटर स्कीम की बसों समेत कुल 3,095 बसें थीं. राज्य सरकार द्वारा 1,000 साधारण बसें खरीदी गई हैं जो बेड़े में शामिल हो गई हैं. जून के अंत तक करीब 1,600 नई बसें बेड़े में शामिल हो जाएंगी, जिससे बस बेड़ा बढ़कर 4.182 हो जाएगा. वित्त विभाग पहले ही बसों का बेड़ा 4,500 से बढ़ाकर 5,300 करने की अनुमति दे चुका है.


एचआरईसी अधिकारियों ने बसों के डिजाइन और बैठने के लिए डिज़ाइन की गई सीटों के साथ- साथ अन्य अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित बसों के निर्माण पर संतोष व्यक्त किया था. इसके बाद, इंदौर से हरियाणा के लिए कुछ वातानुकूलित बसें भेजी गईं. ये बसें एचआरईसी गुरुग्राम से विभिन्न डिपो को आवंटित की जाएंगी.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी