nigamratejob-logo

Haryana School Education Board : सीनियर सैकेण्डरी एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां पढें पूरी खबर

 | 
haryana news

Haryana School Education Board Bhiwani: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जुलाई-2023 में आयोजित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। परीक्षा का परिणाम 47.38 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।  

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा में 35,980 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिसमें 20,535 छात्र 15,445 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा प्रदेशभर में 26 जुलाई, 2023 को करवाई गई थी 128 केन्द्रों पर संचालित हुई थी।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 35,980 परीक्षार्थियों  में से 17,049 उत्तीर्ण हुए तथा 16,839 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 20,535 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 9,467 छात्र पास हुए व 9,511 छात्रों की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 46.10 रही तथा 15,445 प्रविष्ट छात्राओं मे से 7,582 पास हुई व 7,328 छात्राओं की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 49.09 रही।

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी