nigamratejob-logo

हरियाणा को जल्द मिलेगी एक और नई रेलवे लाइन की सौगात, कम समय में तय होगा दिल्ली का सफर

 | 
news

Rohtak News: हरियाणा में बहुत जल्द एक और नई रेलवे लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। शनिवार को रोहतक से हांसी वाया महम रेलवे लाइन का सीआरएस एसके शर्मा, सीएओ एके सिंघल समेत कई अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यदि सबकुछ ठीक- ठाक रहा तो इस ट्रैक पर 100 km प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी।

सीआरएस एसके शर्मा व सीएओ एके सिंघल ने बताया कि रोहतक-हांसी रेल लाइन का निरीक्षण किया गया है। इस रेलवे लाइन को बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और सारी रिपोर्ट सही मिलने पर बहुत जल्द इस लाइन पर ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी जाएगी।

सिग्नल सीनियर सैक्शन इंजीनियर सोनू शर्मा ने बताया कि गढ़ी से लेकर रोहतक तक रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है जबकि गढ़ी से हांसी का काम जोरों से चल रहा है। शुरुआत में इस रेलवे लाइन पर डीजल संचालित ट्रेनों को ही चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बिजली की लाइन बिछाने का काम प्रगति पर है। जैसे ही पूरे रूट पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो जाएगा, पैसेंजर ट्रेन के अलावा हिसार से दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को वाया भिवानी की बजाय महम से होकर निकाला जाएगा। इससे जहां यात्रियों का समय बचेगा तो वही रेलवे को भी ईंधन की बचत होगी। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी