nigamratejob-logo

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी से मिलेगी राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

 | 
 हरियाणा में गर्मी से मिलेगी राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Haryana Weather Update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से सोमवार को हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं. राजस्थान से सटे दक्षिण हरियाणा के जिलों में इसका ज्यादा असर देखा गया. उत्तरी इलाकों में भी एक- दो जगह बारिश रिकॉर्ड हुई.

इससे हरियाणा के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखी गई. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा में अब अगले तीन से चार दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी जो लोगों को परेशानी कर सकती है. मौसम शुष्क रहेगा और लू नहीं चलेगी.

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
चंडीगढ़ मौसम विभाग के वैज्ञानिक एके सिंह ने बताया कि पहले अनुमान जताया गया था कि बिपरजॉय का हरियाणा में व्यापक असर रहेगा लेकिन मौसम की बदली परिस्थितियों की वजह से अब इसका आंशिक असर रह गया है.

इस वजह से कुछ ही क्षेत्रों में भी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को नारनौल में अंबाला चार, गुरुग्राम में दो, महेंद्रगढ़ में तीन, रेवाड़ी में 27 एमएम बारिश दर्ज की गई.


जून के अंत तक मानसून देगा दस्तक


मौसम विभाग के अनुसार, बिपरजॉय के कमजोर होने से मानसून अब आगे बढ़ेगा. अगले तीन दिन मानसून पश्चिमी बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंच सकता है. हरियाणा में मानसून का आगमन 30 जून तक हो सकता है यदि मानसून गति पकड़ता है तो जुलाई के पहले हफ्ते में मानसून हरियाणा में आ सकता है.

हरियाणा में शुरू हुआ बरसात का दौर


कुरुक्षेत्र में रविवार रात करीब 50 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा सोनीपत, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में भी बारिश हुई. इस दौरान तेज हवा भी चली. बारिश से सभी शहरों के तापमान में गिरावट आई. रोहतक में तीन, गुरुग्राम में 2.6, झज्जर में चार, महेंद्रगढ़ में दो, सोनीपत में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी