nigamratejob-logo

हरियाणा के पहलवान ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, खुशी से झूम उठे परिजन

खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है। 
 | 
Haryana News

Haryana  News: खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है। इसी कड़ी में झज्जर जिले के गांव रुरियावास के पहलवान मोहित चाहर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन मिडिल ईस्ट के देश जॉर्डन में  हो रहा है।

मोहित इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही 61 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग में U20 वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। हालांकि गोल्ड मेडल के लिए खेला गया फाइनल मैच उनके लिए इतना आसान नहीं रहा। मोहित ने 0-6 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फाइनल में एल्डर अखमदुदिनोव की गलतियों का भरपूर फायदा उठाया और उन्हें 9-8 से हराया।

एशियाई U20 चैंपियनशिप और एशियाई U23 चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

इस साल मोहित गजब की परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं और उन्होंने अपने सभी 13 मैचों में जीत हासिल की है। इस साल उन्होंने एशियाई U20 चैंपियनशिपऔर एशियाई U23 चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान की शान बढ़ाने का काम किया था।

चाचा से प्रेरित होकर कुश्ती खेलना सीखा

पहलवान मोहित बुपानिया अखाड़े से प्रशिक्षण ले रहा था। खेल में अपने चाचा सुरेन्द्र सिंह से प्रेरित होकर उन्होंने कुश्ती को अपनाया था। फिलहाल मोहित जयवीर अखाड़ा बुपनियां में कोच जयवीर कोच आदि से प्रशिक्षण प्राप्त कर कुश्ती के गुण सीख रहा है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी