nigamratejob-logo

CSIR UGC NET रिजल्ट में छाई हरियाणा की बहू, देशभर में हासिल किया तीसरा स्थान

खेल मैदान से लेकर शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो हरियाणवी अपनी अमिट छाप छोड़ रहें हैं।
 | 
CSIR UGC NET रिजल्ट में छाई हरियाणा की बहू,

Tohana News: खेल मैदान से लेकर शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो हरियाणवी अपनी अमिट छाप छोड़ रहें हैं। कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के दम पर हरियाणा का जिक्र न केवल देश बल्कि विदेशों में भी होता है। इसी कड़ी में हरियाणा की एक बहू ने गणित विषय में देशभर में तीसरा स्थान हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

टोहाना शहर के सपड़ा मोहल्ला की रहने वाली कनिका अरोड़ा ने  CSIR UGC NET गणित विषय में देश भर में तीसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र के साथ- साथ हरियाणा का भी नाम रोशन कर दिखाया है। बहू की इस कामयाबी पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

इस मौके पर जब कनिका से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति विनीत अरोड़ा व सास-ससुर को दिया है और कहा कि परिवार के सभी सदस्यों ने उसका हर संभव सहयोग किया, जिसके चलते वह यह मुकाम हासिल कर पाई है। मुझे हर कदम पर परिजनों का सपोर्ट मिला और किसी भी पल मुझे यह नहीं लगा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने में खुद को अकेला महसूस कर रही हूं।

अस्सिटेंट प्रोफेसर बनने का सपना

कनिका अरोड़ा ने कहा कि वह आगे चलकर असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहती है ताकि युवाओं को शिक्षित कर सके। उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत करते हैं तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता। किसी भी लक्ष्य को हासिल करना है तो दिन- रात सच्ची लगन से अपने काम में जुट जाएं।

कनिका ने कहा कि आधुनिकता के इस युग में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है इसलिए हर माता-पिता को अपनी बेटी को भी बेटों की तरह प्यार देना चाहिए, ताकि वह भी आगे चलकर उनका नाम रोशन कर सके। 

वहीं उनके पति विनीत अरोड़ा ने कहा कि कनिका की सफलता के पीछे उसकी मेहनत व लगन है, जो उनसे बन पाया उन्होंने उसका सहयोग किया और आगे चलकर उसे असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर देखना चाहते हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी