Hisar News: हरियाणा में आवारा पशु की वजह से बुझा एक और घर का चिराग, 6 बहनों के इकलौते भाई की मौत
Hisar News: हरियाणा के हिसार जिले से ह्रदय को झकझोर कर देने वाली बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां अग्रोहा में एक 20 वर्षीय युवक की बाइक सड़क पर खड़े आवारा पशु से टकरा गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्रोहा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात अग्रोहा निवासी पवन मीरपुर से नंगथला रोड़ पर अपने खेत से बाइक पर सवार होकर घर की तरफ आ रहा था। रास्ते में सड़क पर काले रंग का सांड खड़ा था, जो अंधेरे की वजह से पवन को दिखाई नहीं दिया और बाइक सीधे उससे जा टकराई। टक्कर लगते ही पवन बाइक से दूर जा पड़ा और उसका सिर सड़क से टकरा गया।
6 बहनों का इकलौता भाई था पवन
लहूलुहान हालत में आसपास के लोगों ने पवन को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डाक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पवन की आकस्मिक मौत से गांव और परिजनों में मातम पसर गया है।
मृतक पवन घर का इकलौता चिराग और 6 बहनों का भाई था। परिजनों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहें हैं। वहीं, बहनें भी अपने भाई को जिंदा देखने के लिए तरस रही हैं। घर में गमगीन माहौल को देखकर ग्रामीणों की आंखों से भी आंसूओं का सैलाब बह रहा था।