nigamratejob-logo

पहलवानों के समर्थन में दिल्ली आ रही महिला नेता को हरियाणा पुलिस द्वारा घसीटने की अशोभनीय तस्वीरें वायरल

 | 
नई दिल्ली न्यूज़, जंतर- मंतर, महिला महापंचायत, किसान, राकेश टिकैत, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, भारतीय कुश्ती संघ, बृजभूषण शरण सिंह New Delhi News, WFI, Bajrang Poonia, Vinesh Phogat, Sakshi Malik, Brij Bhushan Saran Singh, Jantar- Mantar, Farmers, Khaap Panchayat

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 23 अप्रैल से जारी है। इसी बीच नए संसद भवन के सामने 28 मई को पहलवानों के समर्थन में सभी खापों की महिला महापंचायत बुलाई गई है।

इस महापंचायत में हरियाणा, यूपी, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से भारी संख्या में किसानों समेत खापों के लोगों के पहुंचने का अनुमान जताया गया है लेकिन दिल्ली पुलिस ने महापंचायत की इजाज़त नहीं दी गई है।

jhfj

सोनिया दूहन के साथ अशोभनीय व्यवहार

पहलवानों के समर्थन में नई दिल्ली में होने वाली महिला महापंचायत में शामिल होने आ रही किसान नेत्री सोनिया दूहन को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ पुलिस के अशोभनीय व्यवहार की बेहद ही शर्मनाक तस्वीरें सामने आ रही है।

hgf

दिल्ली की सीमाओं पर कड़ा पहरा

इस बीच दिल्ली की सीमाओं को सील करने का काम भी शुरू कर दिया गया। शनिवार देर रात बहादुरगढ़ सीमा पर टिकरी बॉर्डर पर बड़े-बड़े सीमेंट के पत्थर लाए गए। यहां दिल्ली हाईवे को संकरा करके 15 फीट कर दिया गया।

रविवार सुबह इसे पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है ताकि किसान आंदोलन की तर्ज पर पहलवानों के समर्थन में किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोका जा सके। इसके साथ ही सिंघु, टिकरी  और गाजीपुर बार्डर पर वाहनों की जबरदस्त चेकिंग के बाद ही आगे दिल्ली में एंट्री करने दी जा रही है। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी