पहलवानों के समर्थन में दिल्ली आ रही महिला नेता को हरियाणा पुलिस द्वारा घसीटने की अशोभनीय तस्वीरें वायरल
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 23 अप्रैल से जारी है। इसी बीच नए संसद भवन के सामने 28 मई को पहलवानों के समर्थन में सभी खापों की महिला महापंचायत बुलाई गई है।
इस महापंचायत में हरियाणा, यूपी, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से भारी संख्या में किसानों समेत खापों के लोगों के पहुंचने का अनुमान जताया गया है लेकिन दिल्ली पुलिस ने महापंचायत की इजाज़त नहीं दी गई है।
सोनिया दूहन के साथ अशोभनीय व्यवहार
पहलवानों के समर्थन में नई दिल्ली में होने वाली महिला महापंचायत में शामिल होने आ रही किसान नेत्री सोनिया दूहन को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ पुलिस के अशोभनीय व्यवहार की बेहद ही शर्मनाक तस्वीरें सामने आ रही है।
दिल्ली की सीमाओं पर कड़ा पहरा
इस बीच दिल्ली की सीमाओं को सील करने का काम भी शुरू कर दिया गया। शनिवार देर रात बहादुरगढ़ सीमा पर टिकरी बॉर्डर पर बड़े-बड़े सीमेंट के पत्थर लाए गए। यहां दिल्ली हाईवे को संकरा करके 15 फीट कर दिया गया।
रविवार सुबह इसे पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है ताकि किसान आंदोलन की तर्ज पर पहलवानों के समर्थन में किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोका जा सके। इसके साथ ही सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बार्डर पर वाहनों की जबरदस्त चेकिंग के बाद ही आगे दिल्ली में एंट्री करने दी जा रही है।