Indian Navy Jobs: इंडियन नेवी में निकली बम्पर जॉब्स, फटाफट करें आवेदन

Indian Nanvy jobs: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन नेवी में सिविलियन ट्रैड्समैन के पदो पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार 2 सितंबर तक इन पदों पर आवेदन कर सकते है।

कुल पद :

1266सहायक – 49 पदसिविल वर्क्स – 17 पदइलेक्ट्रिकल – 172 पदहील इंजन -121 पदइंस्ट्रूमेंट – 09 पदइलेक्ट्रॉनिक्स एंड जायरो – 50मशीन – 56 पदमैकेनिकल सिस्टम – 79 पदमैकेट्रॉनिक्स – 23 पदमेटल – 217 पदमिलराइट – 28 पदपैटर्न मेकर/माउल्डर/फाउंड्रीमेन – 09वेपन इलेक्ट्रॉनिक्स – 49 पदRef &AC – 17 पदशिप ब्लिडिंग – 228 पद

आयु सीमा:

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 2 सितम्बर तक 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।

योग्यता : आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

सैलरी: चयनित अभ्यर्थी को 19,900 से 63,200 रुपए के बीच प्रति माह का सैलरी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया:लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण के माध्यम से सिलेक्शन किया जाएगा।

लिखित परीक्षा –डाक्यूमेंट् वेरिफिकेशनमेडिकल एग्जाम

एग्जाम पैटर्न:

कुल 100 अंकों का पेपरजनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग – 30 प्रश्न, 30 अंकजनरल अवेयरनेस – 20 प्रश्न, 20 अंकक्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 30 प्रश्न, 30 अंकइंग्लिश लैंग्वेज – 20 प्रश्न, 20 अंक

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlineregistrationportal.in पर जाएं।होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं।Civilian Tradesman Skilled 2025 लिंक पर क्लिक करें।पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉग इन करें।मांगी गयी जानकारी भरे। ऑनलाइन भरे।

Leave a Comment