nigamratejob-logo

Junaid-Nasir murder case : जुनैद-नासिर हत्याकांड में शामिल आरोपियों के चेहरे आए सामने, राजस्थान पुलिस ने जारी किए 8 फोटो

 | 
Junaid-Nasir murder case

Junaid-Nasir murder case : राजस्थान पुलिस ने हरियाणा में एक कार में मिले दो युवकों के शवों के अपहरण में शामिल आठ लोगों के नाम और फोटो बुधवार को जारी की। यह मामला तब सामने आया जब 16 फरवरी को राजस्थान के भरतपुर से अगवा किए गए जुनैद और नासिर के जले हुए शव हरियाणा के भिवानी में लोहारू में मिले थे।

पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोपियों की सूची जारी करते हुए बताया कि मुल्तान निवासी अनिल, मरोदा निवासी श्रीकांत, कैथल निवासी कालू, घरौंडा निवासी किशोर, पल्लू निवासी मोनू, विकास निवासी अपराधियों की तलाश की जा रही है। इसके साथ  जींद के, मूनक के शशिकांत और भिवानी के अनिल भी शामिल हैं।

इस मामले को लेकर एडीजी क्राइम एमएन दिनेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रिंकू सैनी से पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं। जुनैद और नसीर को अगवा कर स्कॉर्पियो कार में पीटा गया। रिंकू सैनी ने खुलासा किया कि अपराध में आठ लोग शामिल थे।

इससे पहले, सैनी को नासिर और जुनैद उर्फ ​​जूना के कथित अपहरण और हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के रहने वाले हैं। सैनी फिरोजपुर झिरका जिला नूंह मेवात हरियाणा के रहने वाले हैं।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी