कलयुगी माँ का दिल दहलाने वाला कारनामा, अपने ही नवजात शिशु की हत्या कर दफना दिया घर के आँगन में, जानिए कहां का है मामला
Kerala Crime News: आज एक कलयुगी माँ का दिल दहलाने वाला कारनामा सामने आया है। जिसको सुन कर पत्थर दिल भी पिंघल जाए। यह घटना है केरल में तिरुवनंतपुरम जिला के एंचुथेंगु से। जिसमें महिला ने अपने नवजात शिशु की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी।
जिसके बाद शव को समुद्र तट के किनारे स्थित अपने घर के पीछे खोदे गए गड्ढे में दफना दिए। आपको बता दें की इस मामला की जाकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी जूली को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
कुत्तों ने निकाला शव को
मां की ममता को तारतार करती इस घटना सब के सामने तब उजगार हुई जब कुछ दिनों पहले आवरा कुत्तों ने शिशु के क्षत-विक्षत शव को गड्ढे से खोदकर निकाला गया । पुलिस का अनुसार जूली एक विधवा है और पहले से ही एक 13 साल के बच्चे की मां है।
उसने अपनी प्रेग्नेंसी की बात सब से छुपा कर रखी हुई थी, यहां तक की परिवार वालों को भी इसकी जानकारी नहीं थी। पुलिस के अनुसार, जूली को 15 जुलाई की रात को प्रसव पीड़ा हुई और घर के ही बाथरुम में उन्होंने बच्चे को जन्म दिया।
बच्चे के पैदा होते ही कर दी हत्या
बच्चे को जन्म देने के बाद ही, उसने गला दबाकर उसकी हत्या भी कर दी। और घर के पीछे गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया। समुद्र तट पर बच्चे के क्षत-विक्षत शरीर के अंग पाए जाने के बाद हालात उसके लिए और भी बदतर हो गए।
जूली का घर समुद्र तट से कुछ ही मीटर की दूरी पर था। आरोपी महिला की पहचान करने के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और अलाप्पुझा के तटीय इलाके में व्यापक जांच की गई। जूली के पति की 11 साल पहले मौत हो गयी थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विस्तृत तरीके से जांच कर रही है।