nigamratejob-logo

हरियाणा में UG दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जुलाई तक बढ़ी, इस वजह से लिया गया फैसला

 | 
हरियाणा

UG Admission 2023: हरियाणा में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स (UG) में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 जुलाई कर दिया गया है। बता दें कि दाखिले के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन था लेकिन अब तारीख बढ़ने पर स्टूडेंट्स को एक सप्ताह का समय और मिल रहा है। 

हायर एजुकेशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैफिक लोड ज्यादा होने की वजह से साइट बार-बार क्रैश हो रही थी। ऐसे में स्टूडेंट्स के हितों को सर्वोपरि रखते हुए विभाग द्वारा अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

मिली जानकारी अनुसार, हरियाणा में 345 सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेजों में दाखिले को लेकर अब तक 1 लाख 4 हजार 320 स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इनमें 81 हजार 496 स्टूडेंट्स का आवेदन पूरा हो चुका है और 66 हजार 433 विद्यार्थियों के आवेदन कॉलेजों की कमेटी द्वारा वेरिफाई किए जा चुके हैं। 4807 विद्यार्थियों के आवेदन पर वेरिफिकेशन के दौरान आब्जेक्शन लगे हैं।


प्रदेश के टॉप-10 कॉलेज, जहां सबसे ज्यादा आवेदन आए

1. रोहतक का एनआरएस जीसी कॉलेज में 7954 आवेदन
2. हिसार के राजकीय कॉलेज में 6636 आवेदन
3. गुरुग्राम के डीजीसी कॉलेज में 5953 आवेदन
4. गुरुग्राम के सेक्टर- 9 के राजकीय कॉलेज में 5607 आवेदन
5. राजकीय कॉलेज फरीदाबाद में 5477 आवेदन
6. दयानंद कॉलेज हिसार में 4900 आवेदन
7. राजकीय कॉलेज करनाल में 4341 आवेदन
8. एआई जाट एचएम कॉलेज रोहतक में 4285 आवेदन
9. गुरुग्राम के सेक्टर- 14 के राजकीय कॉलेज में 3956 आवेदन
10. राजकीय महिला कॉलेज रोहतक में 3918 आवेदन
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी