मोदी सरकार जल्द जारी करेगी एक नई मोबाइल ऐप, GST बिल अपलोड करने पर मिलेंगे 10 लाख से 1 करोड़ रूपए के ईनाम
![GST बिल अपलोड करने पर मिलेंगे 10 लाख से 1 करोड़ रूपए के ईनाम](https://nigamratejob.com/static/c1e/client/96116/uploaded/4a149159651ec38f73a39c71aab2a4e7.jpg?width=789&height=444&resizemode=4)
केन्द्र सरकार आमजन के लिए एक मोबाइल ऐप जारी करने जा रही है जिसपर वस्तु एंव सेवा कर (GST) चालान अपलोड करने पर करोड़ों रुपए ईनाम मिलेगा। सरकार बहुप्रतीक्षित ‘मेरा बिल- मेरा अधिकार’ योजना जल्द शुरू करने जा रही है। इस योजना का उद्देश्य जीएसटी चोरी रोकना और लोगों में जागरूकता फैलाना है।
दरअसल इनवॉइस अपलोड करने के लिए अब ग्राहक विक्रेता से वास्तविक चालान मांगने के लिए प्रोत्साहित होंगे, जो जीएसटी के दायरे में भी हैं। सरकार का इस योजना के पीछे उद्देश्य जीएसटी चोरी रोकना है।
1 करोड़ रूपए ईनाम जीतने का मौका
PTI न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में इस मामले से परिचित एक अधिकारी ने बताया कि योजना में करना क्या होगा। इनाम पाने के लिए ग्राहक को चालान प्रोत्साहन योजना के तहत खुदरा या थोक विक्रेता से मिले बिल (इनवॉइस) को ऐप पर ‘अपलोड’ करना होगा। इसके बाद हर महीने 500 से अधिक कम्प्यूटरबेस्ड ड्रॉ निकाले जाएंगे।
वहीं, प्रत्येक तिमाही में 2 ड्रॉ आयोजित किए जाएंगे। जिनका भाग्य साथ होगा, उनका नाम उस लकी ड्रा में आएगा। जिसमें 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जा सकता है।
अधिकतम इतने बिल कर सकते हैं अपलोड
अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल ‘अपलोड’ कर सकता है, जिसका न्यूनतम मूल्य 200 रुपये होना चाहिए। उन्होंने बताया कि योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसे जल्द जारी किया जा सकता है।
'मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। ऐप पर अपलोड किए गए ‘इनवॉइस’ में विक्रेता का जीएसटीआईएन, इनवॉइस नंबर, भुगतान की गई राशि और कर राशि की जानकारी होनी चाहिए।