मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जन्म- मृत्यु रजिस्ट्रेशन्स के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को दी मंजूरी
Delhi News: केंद्र सरकार ने जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन्स के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को मंजूरी दे दी है. सरकार ने रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के ऑफिस को इस आशय के लिए आधार का इस्तेमाल करने के लिए अपनी मंजूरी दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय के साथ- साथ जनगणना कमिश्ननर भी इस तरह के पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को मानें.
ये हैं सरकार का उद्देश्य
इस फैसले के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच और जीवन को आसान बनाना है जिसके जरिए भारतीयों को बेहतर रहन-सहन मिल सके. इसी बीच आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI लोगों को प्रोत्साहित कर रही है कि वो अपने आधार को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करा लें जिससे कि वो बेहतर ढंग से सामाजिक कल्याण सेवाओं का फायदा उठा सकें.