nigamratejob-logo

New Parliament Coin Release: पीएम मोदी ने किया नई संसद का उद्घाटन, जारी किया ₹75 का सिक्का, स्पेशल डाक टिकट, जानिये क्या है ख़ास

 | 
New Parliament Coin Release: पीएम मोदी ने किया नई संसद का उद्घाटन, जारी किया ₹75 का सिक्का, स्पेशल डाक टिकट, जानिये क्या है ख़ास 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई संसद राष्ट्र को समर्पित कर दी. इस ऐतिहासिक मौके पर पीएम मोदी ने ₹75 का स्पेशल सिक्का जारी किया. साथ ही एक स्मृति डाक टिकट भी लॉन्च किया. इस स्पेशल सिक्के और डाक टिकट को नए संसद भवन के लोकसभा चैंबर में जारी किया गया, जहां इस उद्घाटन समारोह के दूसरे चरण का कार्यक्रम रखा गया था.

वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने₹75 के स्पेशल सिक्के की लॉन्च को लेकर एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके हिसाब से सिक्के का वजन 34.65 से 35.35 ग्राम के बीच है.

इसलिए खास है ₹75 का सिक्के

पीएम मोदी ने ₹75 के जिस स्पेशल सिक्के को आज लॉन्च किया, उसमें एक तरफ अशोक की लाट चिन्ह उकेरा गया है. इसमें किनारे पर एक ओर देवनागरी में ‘भारत’ और रोमन में ‘India’ लिखा गया है.

अशोक की लाट के नीचे इस पर ‘₹75’ उकेरा गया है. जबकि सिक्के के दूसरी तरफ संसद भवन परिसर को उकेरा गया है. वहीं तस्वीर के नीचे ‘2023’ अंकित किया गया है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी