nigamratejob-logo

Nirahua- Amrapali Bhojpuri Romance Video: निरहुआ ने भेष बदलकर आम्रपाली के साथ किया खटियतोड़ रोमांस, वीडियो देख हिल जाएगा अंग -अंग

 | 
bhojpuri
Nirahua- Amrapali Bhojpuri Romance Video: आम्रपाली दुबे  (Amrapali dubey) और रोमांस किंग दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। जब भी निरहुआ और आम्रपाली का कोई गाना या फिल्म आती है फैंस हाथों हाथ उसे वायरल कर देते हैं।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इनके फैंस तो इस सॉन्ग वीडियो को देख खुद भी रोमांटिक हो रहे हैं। क्योंकि गाने में फुल ऑन रोमांस और प्यार देखने को मिल रहा है। इसमें आम्रपाली का साड़ी लुक भी इनके फैंस को पसंद आ रहा है।

मन बड़ा करता है गाना वायरल
इन दोनों मशहूर जोड़ी का वायरल हो रहा भोजपुरी गाना मन बड़ा करता’ (Mann Bada karta ) है, जो इंटरनेट पर इस समय खूब वायरल हो रहा है। इसमें दोनो ही स्टार्स का डांस और प्यार का तड़का देखने को मिल रहा हैं। जो आधी रात को बंद कमरे में एक साथ बेड पर एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे हैं।


वहीं वायरल हो रही इस वीडियो में आम्रपाली साड़ी पहने बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। जिसे कोई भी देख लें तो इनपर से नजर ना हटें। वहीं निरहुआ भी राजस्थानी लुक में दिख रहे है। इस सॉन्ग वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस देख भोजपुरिया दर्शक भी खुशी से झूम रहे हैं।

प्रियंका सिंह ने इसे गाया है
यह गाना फिल्म आई मिलन की रात (Aayi milan ki Raat ) का है और इस सॉन्ग को Nirahua और Priyanka Singh ने अपनी आवाज में गाया है। इसके गाने के बोल Shyam Dehati ने लिखें हैं। आप दर्शक इस वीडियो को Enter 10 Rangeela नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। जहां इस गाने को 123k बार देखा जा चुका है। हालांकि यह संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।

इज वीडियो पर लोग कमेंट कर इस सदाबहार जोड़ी को खूब तारीफ भी कर रहे है। जिस वजह से यह सॉन्ग वीडियो सर्च की टॉप लिस्ट में आता हैं। इनके फैंस भी हमेशा इस कपल के नए गाने विडियोज के इंतजार में बैठे रहते हैं। इसलिए तो इनकी फिल्में और गाने आने से पहले ही सुपरहिट हो जाते है।


 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी