अब घर का बिजली का बिल आएगा बिल्कुल कम, बस करने होंगे ये 5 काम, जान लें पूरी बात
Electricity Bill : क्या आपके घर का बिजली का बिल अधिक आता है तो आप अब घबराएं नहीं। आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताते हैं जिनको अपनाकर आपका बिल बिलकुल कम आने लग जाएगा। आपको तो पता ही है की आजकल लगभग सभी घरों में कई तरह की मशीनें होती हैं। इसलिए बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि महज-महज छोटी बातों का ध्यान रखकर बिजली का बिल बेहद कम किया जा सकता है.
आइए जानते हैं ऐसी 5 बातों के बारे में.
24 डिग्री में चलाएं AC
एयर कंडीशनर को 24 डिग्री पर चलाना ज्यादा बेहतर माना जाता है।
इस तापमान में एसी को चलना स्वास्थ्य के लिए भी ठीक है और इससे पैसे भी बचते हैं।
एक स्टडी के मुताबिक हर एक 1 डिग्री टेम्परेचर एसी में बढ़ाकर 6 प्रतिशत बिजली बचाई जा सकती है।
यानी अगर आप 18 डिग्री की जगह 24 डिग्री पर एसी चलाएंगे तो 36 प्रतिशत तक बिजली की खपत को रोक सकेंगे।
BLDC फैन्स में करें स्विच
एनर्जी एफिशिएंट BLDC फैन्स की पॉपुलैरिटी धीरे-धीरे काफी बढ़ रही है. ये ब्रशलेस डायरेक्ट करंट मोटर्स (BLDC) डायरेक्ट करंट इलेक्ट्रिसिटी पर फंक्शन करते हैं।
ये नॉर्मल इंडक्शन मोटर-बेस्ड फैन्स की तुलना में 60 प्रतिशत तक बिजली की खपत को कम करते हैं. (Image- UnSplash)
इलेक्ट्रिक अप्लायंस खरीदते समय रेटिंग का रखें ध्यान
जब भी घर के लिए आप एयर कंडीशनर, फ्रिज या गीजर जैसा कोई भी अप्लायंस खरीदें।
कोशिश करें कि इनकी एनर्जी रेटिंग 3 या 5 स्टार तक हो. इन प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत वैसे काफी ज्यादा होती है. लेकिन, ये बिजली भी बचाते हैं.
अप्लायंसेज की पूरी तरह करें बंद
ज्यादातर लोगों की ये आदत होती है कि वे AC, TV या Xbox सेट को केवल रिमोट से बंद कर चले जाते हैं।
लेकिन, आजकल के मॉडर्न मशीनें अगली बार तेजी से चालू होने के लिए स्टैंडबाय मोड में रहती हैं और इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करते रहती हैं।
ऐसे में उन्हें पूरी तरह से बटन या MCB से बंद करना चाहिए।
पुराने बल्ब को बदलें और लगाएं LED
पुराने फिलामेंट या CFLs काफी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करते हैं।
अगर इन्हें LED बल्ब से बदला जाए तो ये काफी बिजली की बचत करेंगे और रोशनी भी पर्याप्त तौर पर देंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 watt CFL 66.5 घंटे बाद एक यूनिट खर्च करता है।