nigamratejob-logo

हरियाणा दिवस के मौके पर हिसार एयरपोर्ट से इन 8 रूटों पर उड़ान भरेगी फ्लाइट, यहां देखे रूट और किराया

पिछले काफी समय से विवादों में घिरे हिसार Airport की चर्चाओं पर अर्ध विराम लग गया है
 | 
हरियाणा दिवस के मौके पर हिसार एयरपोर्ट से इन 8 रूटों पर उड़ान भरेगी फ्लाइट

पिछले काफी समय से विवादों में घिरे हिसार Airport की चर्चाओं पर अर्ध विराम लग गया है. Hisar- अंबाला से फ्लाइट चलाने के लिए ATS मार्ग तय किए गए हैं. इसके जरिए दोनों जिलों को एक- दूसरे के साथ Connect किया जाएगा. बता दें कि फिलहाल 8 मार्ग तय किए गए हैं, जिनके जरिए हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा. फ्लाइट के लिए April में बिड होगी, यह बिड Center Government की तरफ से की जाएगी.

हरियाणा दिवस से उड़ान भर सकती है हिसार से फ्लाइट्स 

बिड के 6 Month’s की अवधि में संबंधित कंपनी को संबंधित फ्लाइट का संचालन करना होगा. भले ही अप्रैल महीने में यह प्रक्रिया पूरी होगी,  परंतु फिर भी October तक का समय लगने वाला है. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि 1 November हरियाणा दिवस पर इन रूटों पर फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रॉपर Flights होगी और इनका संचालक इसी साल शुरू कर दिया जाता है. फिलहाल प्रदेश के लोगों को डोमेस्टिक या अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए Delhi या चंडीगढ़ जाना पड़ता है.

इन प्रस्तावों पर भारत सरकार से मांगी जाएगी मंजूरी  

जिन फ्लाइट के रूट तय किए गए हैं, वह अधिकांश पर्यटन की दृष्टि से काफी Important है. क्योंकि सड़क मार्ग से लंबा रास्ता तय करना पड़ता है. साथ ही आर्थिक रूप से भी बोझ बढ़ जाता है. हरियाणा सरकार की तरफ से हिसार एयरपोर्ट से एयर टैक्सी घरेलू उड़ानें January 2021 से August 2021 तक चलाई गई थी. बता दें कि यह उड़ाने हिसार से आरसीएस उड़ान चार के तहत हिसार- धर्मशाला- हिसार, हिसार- देहरादून- हिसार, हिसार- चंडीगढ़- हिसार तक चलाई गई.

इस अवधि में उड़ानों की संख्या 183 इन और 184 आउट रही. मौजूदा समय में हिसार से कोई भी Flight उड़ान नहीं भर रही है. हिसार हवाई अड्डे का काम पूरा होने के बाद भारत सरकार से मंजूरी मांगी जाएगी, उसी के अनुसार मार्ग तय किए जाएंगे. हालांकि सरकार की तरफ से प्रस्तावित मार्गों की योजना पहले ही बना ली गई.

इन रूटों के लिए शुरू पर होगी हवाई सेवाए

इनमें से अंबाला से श्रीनगर का रूट भी शामिल है . हिसार- अंबाला -वाराणसी- अंबाला- हिसार, हिसार-आगरा-हिसार,  हिसार- देहरादून- हिसार, हिसार- हिंडन- हिसार- अमृतसर- जम्मू- अमृतसर- हिसार आदि अन्य रूटों पर भी फ्लाइट की सेवा शुरू होगी.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी