हरियाणा के इस जिले में ईद के दिन इंसानियत का नंगा नाच, सरेआम दो भैंसों को जिंदा काटा; अब वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज
Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले में ईद के दिन सरेआम इंसानियत का नंगा नाच देखने को मिला है। यहां सनौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में ईद के दिन सरेआम दो भैंसों को जिंदा काटकर क्रूरता की गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एक युवक ने इसकी शिकायत सनौली थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 9 नामजद समेत 10 अन्यों के खिलाफ धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में हथवाला गांव निवासी गौरव ने बताया कि 29 जून को ईद थी। उस दिन सनौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नवादा पार के खेतों में खुलेआम दो भैंसों को काटा गया। जिसमें हथवाला के भी लोग शामिल थे।
कई लोगों की नहीं हुई पहचान
वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शमशाद पुत्र शरीफ, रूकम पुत्र लियाकत, दिनु पुत्र लियाकत, मोहम्मद, अफशरूण पुत्र नसीम, आसिफ पुत्र नसीम, सददाम पुत्र अतुला, बोनी पुत्र बडडु, अमन पुत्र शौकिन के रूप में हुई। इनके अलावा 10 और भी अन्य व्यक्ति वीडियो में खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है।