nigamratejob-logo

हरियाणा में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की होगी बल्ले- बल्ले, हर साल मिलेंगे 30 ईनाम; जानें क्या है योजना

 | 
हरियाणा

Haryana News: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का बड़ा फैसला लिया है। हर साल इसके लिए सरकार की ओर से 30 पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें से 10 प्राइज मुख्यमंत्री के जरिए दिए जाएंगे तो 10 इनामों को हरियाणा के गृहमंत्री वितरित करेंगे जबकि 10 इनामों का वितरण राज्य के DGP द्वारा किया जाएगा।

जल्द होगी घोषणा

हरियाणा सरकार में गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि सरकार ने इस गुड वर्क की पूरी योजना तैयार कर ली है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। इस योजना के तहत अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को 10 ईनाम मुख्यमंत्री, 10 गृहमंत्री और 10 ईनाम DGP की ओर से दिए जाएंगे। 

मंत्रिमंडल की बैठक में होगा फैसला

अनिल विज ने बताया कि 4 जुलाई को अर्जेंट प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी और इस मामले को पास करवाकर इसे लागू करेंगे। उन्होंने बताया कि ये ईनाम नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष वितरित किए जाएंगे ताकि इस प्रयास से पुलिस विभाग के प्रदर्शन का स्तर ऊंचा उठ सकें।

अफ्रीकी तस्करों पर स्पेशल अभियान

गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि सूबे में नशे में लिप्त विदेशी नागरिकों खास तौर पर अफ्रीकी नागरिक, जो सबसे ज्यादा नशा तस्करी में लिप्त है, उनके खिलाफ स्पेशल अभियान चलाकर डिपोर्ट करने का काम किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार के साथ बातचीत की जाएगी।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी