nigamratejob-logo

हरियाणा में अब फील्ड में नहीं दिखेंगे मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मी, 'Fat To Fit' अभियान के तहत बहाएंगे पसीना

 | 
हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में भारी- भरकम पेट और बेडोल शरीर वाले पुलिसकर्मियों को फिट करने की कवायद शुरू हो गई है। राज्य के DGP ने सभी अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट तलब कर ली है। रिपोर्ट में नियमानुसार हाइट व वेट की टेबल के अनुसार ब्यौरा मांगा गया है। बात है कि गृहमंत्री अनिल विज ने 18 मई को इस बारे आदेश जारी किए थे, जिसमें सूबे के मोटे पेट वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें पुलिस लाइन ट्रांसफर किया जाना था।

इस आदेश के एक महीने बाद भी जब इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 11 दिन अनिल विज ने हरियाणा पुलिस को रिमाइंडर भेजा था। जिसमें इस पूरे मामले को लेकर गृहमंत्री ने अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की थी।

खरा नहीं उतरने वालों की बनेगी लिस्ट

गृहमंत्री अनिल विज निर्देश के बाद हरियाणा पुलिस के DGP पीके अग्रवाल ने सूबे के सभी डीसीपी व एसएसपी को पत्र लिखा है, जिसमें नियमानुसार हाइट व वेट की टेबल के अनुसार रिपोर्ट मांगी है।

इसके साथ ही ऐसे पुलिस कर्मियों का भी ब्यौरा मांगा गया है, जो टेबल अनुसार खरा नहीं उतर रहे हैं। इन अफसरों की पहचान के बाद गृह मंत्रालय नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगा।

देरी की वजह

अनिल विज के आदेश की पालना करने में हो रही देरी की एक वजह भी सामने आई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिटनेस के स्तर में सुधार एक धीमी प्रक्रिया है। इसमें तेजी लाने से स्वास्थ्य संबंधी जोखिम हो सकते हैं। ‌BMI या कर्मियों की प्रशिक्षण सहनशक्ति के आधार पर फिटनेस के स्तर का न्याय किया जाना है या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री जी ने शायद असम में शुरू की गई इसी तरह की कवायद से संकेत लिया है, जहां पुलिस को आकार में वापस आने के लिए तीन महीने का समय दिया गया था, जिसमें विफल रहने पर उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के लिए कहा जा सकता था। 

हालांकि, उन्होंने इस पहल की घोषणा करने से पहले विवरण पर काम किया था और ऐसे पुलिस वालों की संख्या का विवरण था। उन्होंने कहा कि इस तरह के आदेश पारित करने से पहले एक सर्वेक्षण होना चाहिए, क्योंकि यह एक समय लेने वाली कवायद है।

हरियाणा पुलिस का 'Fat To Fit' अभियान

इस अभियान के तहत 40 से कम उम्र के तोंद वाले पुलिसकर्मियों की पहचान करने का आदेश पारित किया गया है। इन्हें पुलिस लाइन में भेजा जाएगा, जहां ये पुलिसकर्मी PT और योग क्रिया में शामिल होंगे। प्रतिदिन इन्हें सुबह साढ़े 5 बजे से सवा 6 बजे तक पसीना बहाना होगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी